Photo Credit: Instagram/mahindraxuv3xo
महिंद्रा एंड महिंद्रा में SUV की बिक्री साल-दर-साल 16% बढ़कर अगस्त 2024 में 43,277 यूनिट हो गई है.
- बिक्री 16% बढ़कर 3.97 लाख यूनिट
- 2-व्हीलर्स की बिक्री 18% बढ़ी
- कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 11% बढ़ी
Photo Credit: Company website
ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल अब तक की सबसे कम मंथली बिक्री दर्ज की है. इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की MoM बिक्री 34% गिरकर 27,506 यूनिट रही.
Photo Credit: Ola
हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री साल-दर-साल 4.83% बढ़कर अगस्त 2024 में 5,12,360 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में ये 4,88,717 यूनिट थी.
Photo Credit: Hero Moto/website
अगस्त में मारुति सुजुकी की बिक्री 3.86% गिरकर 1,81,782 यूनिट रही है, जबकि पिछले साल अगस्त में ये 1,89,082 यूनिट रही थी.