Photo Credit: Canva
आज देश की ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. इन आंकड़ों से ये पता चल रहा है कि सितंबर में ऑटो कंपनियों की सेल्स कैसी रही.
- बजाज ऑटो की सेल में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सितंबर में कंपनी के कुल 4.69 लाख वाहन बिके, जो कि 20% की ग्रोथ दिखाता है.
- टोटल 2-व्हीलर्स की बिक्री 22% बढ़कर 4 लाख यूनिट
Photo Credit: Company website
TVS मोटर की टू-व्हीलर सेल्स 22% बढ़ी है. कुल टू-व्हीलर सेल्स 22% बढ़कर 4.71 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY).
Photo Credit: TVS Motor/website
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ हासिल की. वहीं कंपनी का एक्सपोर्ट भी 25% बढ़ा.
-ओला इलेक्ट्रिक की सेल MoM आधार पर लगातार गिर रही है, जबकि इसके मार्केट शेयर में कंपटीटर बजाज ऑटो और TVS मोटर सेंध लगा रही हैं.
-ओला इलेक्ट्रिक सेल्स 11% गिरकर 23,965 यूनिट
Photo Credit: Ola Electric website