Photo Credit: Envato

Auto Sales Data: टाटा मोटर्स की गिरी सेल, बजाज ऑटो की बिक्री 11% बढ़ी

जुलाई में बिक्री कैसी रही

भारत की ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. इन आंकड़ों से ये पता चलेगा कि ऑटो कंपनियों की जुलाई में बिक्री कैसी रही. 

Photo Credit: Canva

टाटा मोटर्स की बिक्री गिरी

-पैसेंजर व्हीकल सेल्‍स 6% गिरकर 44,954 यूनिट

-कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 18% गिर कर 27,042 यूनिट

-घरेलू बिक्री 11% गिर कर 70,161 यूनिट

-टोटल सेल 80,633 से गिर कर 71,996 यूनिट

Photo Credit: TATA Motors/Website

बजाज ऑटो की सेल में बढ़ोतरी

-कुल बिक्री 11% बढ़कर 3.54 लाख यूनिट

-2-व्‍हीलर्स की बिक्री 11% बढ़कर 2.98 लाख यूनिट

-मर्शियल व्‍हीकल सेल्‍स 11% बढ़कर 56,628 यूनिट

Photo Credit: Company website

एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा का हाल?

-कुल बिक्री 3.6% बढ़कर 5,769 यूनिट

-घरेलू बिक्री 3.6% बढ़कर 5,346 यूनिट

-एक्सपोर्ट 3.4% बढ़ कर 423 यूनिट

Photo Credit: escortskubota.com

अशोक लेलैंड की घरेलू बिक्री घटी

-घरेलू बिक्री 9% घटकर 12,926 यूनिट

-डोमेस्टिक M&HCV सेल्स 14% घटकर 7,685 यूनिट

-कुल वाहन बिक्री 8% घटकर 13,928 यूनिट

- टोटल M&HCV सेल्स 12% घटकर 8,440 यूनिट

Photo Credit: Company Website

महिंद्रा एंड महिंद्रा

-कुल बिक्री 66,444 यूनिट

-घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 15% बढ़कर 41,623 यूनिट

-कुल एक्सपोर्ट 4% घटकर 1,515 यूनिट

-घरेलू CV बिक्री 19,713 यूनिट

-3-व्हीलर सेल्स 45% घटकर 3,593 यूनिट

Photo Credit: Company Website

Go To Homepage