Photo Credit: Canva

क्‍या बैंक खाते से पैसे कटने पर नहीं आएंगे मैसेजेस? ये रहे FAQs

खबर क्‍या है?

स्‍पैम कॉल्‍स और फिशिंग रोकने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI की सख्‍ती अगले महीने से लागू हो सकती है. इसके चलते बैंक और NBFCs के मैसेज सर्विसेज भी बाधित हो सकती है.

Photo Credit: Canva

क्‍या है TRAI का निर्देश?

TRAI के नोटिफिकेशन के अनुसार, सिर्फ वही SMS भेजे जा सकते हैं, जिनमें URL, OTT लिंक, APK या कॉल-बैक नंबर पहले से रजिस्टर्ड हों.

Photo Credit: Canva

क्‍या होगा असर?

आपको बैंक और फाइनेंशियल SMS, जैसे पैसे कटने या जमा होने की जानकारी, मिलने में दिक्कत हो सकती है, अगर बैंक ने अपने SMS सर्विस रजिस्टर नहीं किया है.

Photo Credit: Canva

क्या कोई SMS नहीं मिलेगा?

नहीं, सिर्फ वही SMS बैन होंगे, जिनमें URL, OTT लिंक, APK या कॉल-बैक नंबर होंगे और जो रजिस्टर नहीं कराए गए होंगे.

Photo Credit: Canva

क्‍या 2021 जैसी स्थिति होगी?

अगर SMS रजिस्टर नहीं हुए तो मार्च 2021 जैसी स्थिति फिर से हो सकती है, जब बहुत सारे SMS ब्लॉक हो गए थे. हालांकि रजिस्‍ट्रेशन की स्थिति में ऐसी नौबत नहीं आएगी.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage