Photo Credit: Sotheby's
बास्केटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा नाम है- माइकल जॉर्डन. उनके मशहूर एयर जॉर्डन स्नीकर्स को स्पोर्ट्स फुटवियर की नीलामी में रिकॉर्ड 22 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) में बेचा गया.
Photo Credit: Getty/canva
माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) ने ये जूते 1998 के NBA फाइनल (बास्केटबॉल चैंपियनशिप) के दौरान पहने थे.
Photo Credit: Sothebys
नीलामी करने वाली संस्था सोथबी (Sotheby's) के मुताबिक, एयर जॉर्डन स्नीकर्स के 22 लाख डॉलर में बिकने से एक नया विश्व रिकॉर्ड बना है.
Photo Credit: Wikipedia Commons
माइकल जॉर्डन के फेमस एयर जॉर्डन स्नीकर्स ने सितंबर 2021 के 15 लाख डॉलर में नीलामी के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है.
Photo Credit: Wikipedia Commons
सितंबर 2022 में 1998 के NBA फाइनल के पहले गेम में जॉर्डन की पहनी हुई जर्सी करीब 8 करोड़ रुपये में बिकी थी.
Photo Credit: Reuters