Photo Credit: Sotheby's

इतने महंगे? 18 करोड़ रुपये में बिके इस खिलाड़ी के जूते

सबसे महंगे जूते!

बास्केटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा नाम है- माइकल जॉर्डन. उनके मशहूर एयर जॉर्डन स्नीकर्स को स्पोर्ट्स फुटवियर की नीलामी में रिकॉर्ड 22 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) में बेचा गया.

Photo Credit: Getty/canva

1998 के NBA फाइनल में पहने थे जूते

माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) ने ये जूते 1998 के NBA फाइनल (बास्केटबॉल चैंपियनशिप) के दौरान पहने थे.

Photo Credit: Sothebys

नया World रिकॉर्ड बना

नीलामी करने वाली संस्था सोथबी (Sotheby's) के मुताबिक, एयर जॉर्डन स्नीकर्स के 22 लाख डॉलर में बिकने से एक नया विश्व रिकॉर्ड बना है.

Photo Credit: Wikipedia Commons

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

माइकल जॉर्डन के फेमस एयर जॉर्डन स्नीकर्स ने सितंबर 2021 के 15 लाख डॉलर में नीलामी के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है.

Photo Credit: Wikipedia Commons

जर्सी 10.1 लाख डॉलर में बिकी थी

सितंबर 2022 में 1998 के NBA फाइनल के पहले गेम में जॉर्डन की पहनी हुई जर्सी करीब 8 करोड़ रुपये में बिकी थी.

Photo Credit: Reuters

Go To Homepage