Photo Credit: Canva

BNCAP: गाड़ियों को अब मिलेगी 'हिंदुस्तानी' सेफ्टी रेटिंग

BNCAP की शुरुआत

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 22 अगस्त 2023 को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) लॉन्च करेंगे.

Photo Credit: Twitter

मिलेगी सेफ्टी रेटिंग

इसमें गाड़ियों को 1 स्टार से 5 स्टार के बीच रेटिंग दी जाएगी. यहां 1 स्टार का मतलब है बहुत खराब और 5 स्टार मतलब सबसे बढ़िया रेटिंग, मतलब सबसे सुरक्षित गाड़ी.

Photo Credit: Canva

देश में होगी गाड़ियों की क्रैश टेस्टिंग 

भारत एनकैप (Bharat NCAP) के अंतर्गत कार मैन्युफैक्चरर्स, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) 197 के मुताबिक अपनी कारों को टेस्टिंग के लिए ऑफर कर सकते हैं.

Photo Credit: Canva

M1 कैटेगरी गाड़ियों पर लागू होगा BNCAP

BNCAP सभी M1 कैटेगरी गाड़ियों के लिए लागू होगा, चाहे उनकी मैन्युफैक्चरिंग देश में हुई हो या फिर उन्हें विदेश से इंपोर्ट किया गया हो. इनमें आठ सीट और 3.5 टन से कम वजन वाले यात्री वाहन शामिल हैं.

Photo Credit: Canva

क्यों लाया गया BNCAP?

BNCAP भारती स्थितियों, सड़क और ड्राइविंग क्षमताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. अब टेस्टिंग के लिए देश में चलने वाले मॉडल्स को विदेशी रेटिंग पर निर्भर नहीं रहना होगा.

Photo Credit: Twitter

Go To Homepage