Photo Credit: Twitter/fooddeptgoi

'भारत राइस' योजना शुरू, 29 रुपये/किलोग्राम पर मिलेगा चावल

पीयूष गोयल ने किया लॉन्च

उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने 'भारत राइस' योजना लॉन्च की.

Photo Credit: Twitter/fooddeptgoi

मिलेगा सस्ता चावल

'भारत राइस' के तहत 29 रुपये/किलोग्राम के भाव पर चावल मिलेगा. पीयूष गोयल ने कहा, इससे 14 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.

Photo Credit: Canva

यहां मिलेगा भारत राइस

ये चावल NAFED, NCCF, केंद्रीय भंडार मोबाइल वैन और आउटलेट पर मिलेगा.

Photo Credit: Canva

पहले से कुछ योजनाएं जारी

गोयल ने कहा, 'भारत दाल' के तहत 60 रुपये/किलोग्राम पर दाल उपलब्ध है. वहीं, 'भारत आटा' के तहत 27.5 रुपये/किलोग्राम के भाव पर आटा उपलब्ध है.

Photo Credit: Twitter/fooddeptgoi

सरकार ने खरीदा 2.5 गुना अनाज

पीयूष गोयल ने भारत राइस के लॉन्च पर कहा, 2004-14 के मुकाबले 2014-24 के बीच केंद्र सरकार ने ढाई गुना अनाज खरीदा. केंद्र ने सुनिश्चित किया कि MSP पर अनाज की खरीद हो.

Photo Credit: Twitter/PiyushGoyal

अन्य योजनाएं जारी

PM गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 3.5 साल से 81 करोड़ गरीबों को अनाज मिल रहा है. इसे अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage