Photo Credit: BQ Prime

IPL मैच देखने के दौरान लोगों ने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया, Swiggy ने बताया

Swiggy ने जारी किए आंकड़े

IPL का 16वां सीजन 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ खत्म हुआ. स्विगी ने बताया, इस सीजन के दौरान बिरयानी के 1.2 करोड़ ऑर्डर किए गए, जो किसी फूड आइटम में सबसे ज्यादा हैं.

Photo Credit: Swiggy

खूब बिकी गुजराती डिश जलेबी-फाफड़ा

IPL के 16वें सीजन के दौरान स्विगी से जलेबी-फाफड़ा के 3,68,353 ऑर्डर किए गए.

Photo Credit: Wikimedia

चेन्नई में जमकर बंटा दही, शक्कर

चेन्नई वासियों ने दही के 3,641 ऑर्डर किए और शक्कर के 720 ऑर्डर किए गए.

Photo Credit: Wikimedia

कंपनी का कोर बिजनेस हुआ प्रॉफिटेबल

मार्च 2023 में कंपनी का कोर बिजनेस घाटे से मुनाफे में आ गया था. कंपनी के CEO श्रीहर्ष मजेटी ने बताया, Swiggy दुनिया के उन गिने चुने फूड डिलीवरी बिजनेस में एक है, जो 9 साल में मुनाफे में आ गया है.

Photo Credit: BQ Prime

Go To Homepage