Photo Credit: X/@letsblinkit

ब्लिंकिट ने दिया यूजर्स को दिवाली गिफ्ट, EMI ऑप्शन.. पूरी डिटेल यहां

EMI की सुविधा शुरू

जोमैटो की क्विक ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने ग्राहकों के लिए EMI की सुविधा शुरू की है.

Photo Credit: X/@letsblinkit

EMI ऑप्शन

ब्लिंकिट के ग्राहक शॉपिंग के बाद अब किस्तों में भुगतान कर सकते हैं लेकिन ये सर्विस सिर्फ 2,999 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर दी जाएगी. 

Photo Credit: X/@letsblinkit

इन कार्ड्स मिलेगी EMI की सुविधा

HDFC बैंक, SBI, ICICI बैंक, RBL बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर EMI की सुविधा मिलेगी.

Photo Credit: Canva

इन चीजों पर नहीं मिलेगी EMI सुविधा

कुछ चीजों की खरीदारी पर ये EMI सुविधा लागू नहीं होगी, जैसे सोने और चांदी के सिक्कों की खरीद पर आपको इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.

Photo Credit: Unsplash

30 से ज्यादा शहरों में है मौजूदगी

कंपनी हर दिन 1.25 लाख ऑर्डर डिलीवर कर रही है. वर्तमान में देश के 30 शहरों में ब्लिंकिट की मौजूदगी है.

Photo Credit: X/@letsblinkit

Go To Homepage