Photo Credit: X/@BMWMotorrad_IN

BMW ने लॉन्च की 45 लाख की बाइक, कमाल के फीचर्स!

BMW M 1000 XR भारत में लॉन्च

BMW M 1000 XR भारत में लॉन्च कर दी गई है. इस बाइक की कीमत 45 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है.

Photo Credit: X/@BMWMotorradIN

M सीरीज की तीसरी बाइक

BMW 1000 XR M सीरीज की तीसरी बाइक है. इससे पहले M 1000 RR और M 1000 R भारतीय बाजार में पेश हुई थी.

Photo Credit: X/@BMWMotorradIN

इंजन

BMW M 1000 XR में 999 cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 201 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Photo Credit: X/@BMWMotorradIN

अधिकतम स्पीड 278 Km/h

BMW ने दावा है कि ये बाइक 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकेंड का समय लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 278  Km/h है.

Photo Credit: X/@BMWMotorradIN

BMW M 1000 XR के फीचर्स

न्यू जेनेरेशन ट्रैक्शन कंट्रोल, TPMS, व्हीली कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, एडेप्टिव हेडलाइट्स, शिफ्ट असिस्टेंट प्रो, पिट लेन लिमिटर, लॉन्च कंट्रोल, ABS, स्लाइड कंट्रोल, USB चार्जिंग सॉकेट, ऑटोमेटिक हिल स्टार्ट कंट्रोल और डायनेमिल ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Photo Credit: X/@BMWMotorradIN

Go To Homepage