Photo Credit: Company Website

10 साल में 15 गुना हुआ ब्रिटानिया का शेयर, ₹5,000 के पार पहुंचा

लाइफ हाई पर ब्रिटानिया का शेयर

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के शेयरों ने सोमवार को 5,064.40 रुपये के लाइफटाइम हाई को छू लिया.

Photo Credit: Canva

ब्रिटानिया का मार्केट कैप

ब्रिटानिया का मार्केट कैप जून 2013 में 10,100 करोड़ रुपये की तुलना में 10 गुना बढ़कर लगभग 1.21 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Photo Credit: Company Website

10 वर्षों में 1400% की बढ़ोतरी

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 10 वर्षों में लगभग 15 गुना की बढ़ोतरी हुई है. जहां जून 2013 में एक शेयर की कीमत औसतन ₹350 के करीब थी, वहीं आज से ₹5000 के पार चला गया है.

Photo Credit: Company Website

एनालिस्ट्स ने क्या कहा

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनी पर नजर रखने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 31 ने कंपनी के शेयर खरीदने की और 9 ने 'होल्ड' करने की सलाह दी है. वहीं, 2 एनालिस्ट्स ने 'बेचने' की सलाह दी है.

क्या करती है ब्रिटानिया

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज बिस्किट, ब्रेड, केक, रस्क, डेयरी से जुड़े प्रोडक्ट बनती है. देश में कंपनी का कारोबार काफी फैला हुआ है. ब्रिटानिया ब्रेड, ऑर्गेनाइज्ड ब्रेड मार्केट का सबसे बड़ा ब्रैंड है.

Photo Credit: Company Website

Go To Homepage