Photo Credit: Canva

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना क्या है? जानिए नियम, किन्‍हें मिलेगा फायदा?

क्‍या है इंटर्नशिप स्‍कीम?

युवाओं के स्किल डेवलपमेंट और उन्‍हें प्रशिक्षित करने की योजना है. देश की टॉप 500 कंपनियों में 1 साल तक इंटर्नशिप कराई जाएगी. 1 करोड़ युवा इससे लाभान्वित होंगे.

Photo Credit: Canva

किन्‍हें मिलेगा फायदा?

-बेरोजगार हों और पढ़ाई जारी नहीं हो

-उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच हो

-IIT, IIM, IISER, CA, CMA वाले न हों

-फैमिली इनकम टैक्‍स के दायरे में नहीं आती हो.

-परिवार में कोई सरकारी नौकरी में न हो.

Photo Credit: Canva

युवाओं को क्‍या मिलेगा?

-इंटरर्नशिप और ट्रेनिंग

-5,000 रुपये/महीना

-6,000 रुपये (एकमुश्‍त)

-1 साल में 66,000 रुपये

Photo Credit: Canva

कैसे मिलेगा लाभ?

-जल्‍द शुरू होगी वेबसाइट

-ऑनलाइन करना होगा आवेदन

-विस्‍तृत गाइडलाइंस जारी होगी

Photo Credit: Canva

कहां से आएगा पैसा?

-इंटर्नशिप भत्ता का 90% सरकार देगी

-बाकी 10%, कंपनियां अपने CSR फंड से देगी

-सरकार अलग से एकमुश्‍त 6,000 रुपये देगी

Photo Credit: Canva

Go To Homepage