Photo Credit: Canva
युवाओं के स्किल डेवलपमेंट और उन्हें प्रशिक्षित करने की योजना है. देश की टॉप 500 कंपनियों में 1 साल तक इंटर्नशिप कराई जाएगी. 1 करोड़ युवा इससे लाभान्वित होंगे.
Photo Credit: Canva
-बेरोजगार हों और पढ़ाई जारी नहीं हो
-उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच हो
-IIT, IIM, IISER, CA, CMA वाले न हों
-फैमिली इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती हो.
-परिवार में कोई सरकारी नौकरी में न हो.
Photo Credit: Canva
-इंटरर्नशिप और ट्रेनिंग
-5,000 रुपये/महीना
-6,000 रुपये (एकमुश्त)
-1 साल में 66,000 रुपये
Photo Credit: Canva
-जल्द शुरू होगी वेबसाइट
-ऑनलाइन करना होगा आवेदन
-विस्तृत गाइडलाइंस जारी होगी
Photo Credit: Canva
-इंटर्नशिप भत्ता का 90% सरकार देगी
-बाकी 10%, कंपनियां अपने CSR फंड से देगी
-सरकार अलग से एकमुश्त 6,000 रुपये देगी
Photo Credit: Canva