Photo Credit: Canva

Budget 2024: ये बजट रहा महिला, युवा, किसान, गरीब के नाम

गरीब, युवा, महिला और किसान का बजट

PM मोदी ने इस बजट को गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों का बजट कहा. उन्होंने कहा, 'बजट का फोकस इन 4 पर केंद्रित रहा'.

Photo Credit: Twitter/narendramodi

शिक्षा पर फोकस

वित्त मंत्री ने बताया, 10 साल में सरकार ने 7 IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS, 390 यूनिवर्सिटीज और 3,000 ITI खोली हैं.

Photo Credit: Canva

1.4 करोड़ युवा प्रशिक्षित हुए

वित्त मंत्री ने बताया कि स्किल इंडिया मिशन से 1.4 करोड़ युवा प्रशिक्षित हुए. स्किल इंडिया मिशन ने 3,000 नए ITIs बनाए हैं.

Photo Credit: Canva

25 करोड़ लोग गरीबी से उबरे

बीते 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. PM स्वनिधि से 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन मिला. PM जनधन योजना के तहत 34 लाख करोड़ रुपये के DBT से सरकार के 2.7 लाख करोड़ रुपये बचे.

Photo Credit: Canva

80 करोड़ गरीबों को राशन

वित्त मंत्री ने कोरोना की महामारी के बीच सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को राशन उपलब्ध कराया. हमने रिकॉर्ड समय में हर घर जल, बैंक खाते खोलने का काम किया.

Photo Credit: Canva

मध्यम वर्ग को आवास

वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि अब तक 3 करोड़ घर बने. अगले 5 साल में 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे. ये मध्यम वर्ग को मिलेंगे.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage