Photo Credit: Twitter/narendramodi

आज से संसद का बजट सत्र शुरू, बजट सत्र पर बोले PM मोदी

ये बजट सत्र अच्छे फुटप्रिंट छोड़ने का अवसर

ये बजट सत्र पश्चात्ताप और कुछ अच्छे फुटप्रिंट छोड़ने का अवसर है, मैं सांसदों से कहूंगा कि आप इस अवसर को जाने मत दीजिए. सदन में अच्छा आचरण रखें.

नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है: PM मोदी

26 जनवरी को हमने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य को, संकल्प की शक्ति को अनुभव किया और आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है, तब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारण के द्वारा अंतरिम बजट का पेश करना, ये बजट एक तरह से ये नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है.

Photo Credit: X/Nirmala Sitharaman

सांसदों को आचरण सुधारने पर बोले PM

मैं आशा करता हूं कि बीते 10 साल में जिसको जो रास्ता सूझा उस तरह से संसद में, सबने अपना अपना काम किया. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि जिनका हुड़दंग करने का स्वभाव है, जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों को चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसद आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

Photo Credit: Youtube/Narendra Modi

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संसद में संबोधन

बीते 10 वर्षों में भारत टॉप-10 इकोनॉमी से निकलकर टॉप-5 में शामिल हुआ, कुछ वर्ष पहले सिर्फ 100 स्टार्टअप थे, आज 1 लाख से ज्यादा हैं, भारत का एक्सपोर्ट 450 बिलियन डॉलर से बढ़कर 750 बिलियन डॉलर से ज्यादा हुआ.

Photo Credit: X / President of India

'ये अंतरिम बजट, पूर्ण बजट चुनाव बाद

जब चुनाव का समय निकट होता है तब आमतौर पर पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है, हम भी उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए, पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद आपके सामने लेकर आएंगे.

Go To Homepage