Photo Credit: Canva

कनाडा में ट्रूडो सरकार ने बदले वीजा के नियम, जानें भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर

सिर्फ 3,60,000 छात्रों को वीजा मिलने की उम्मीद

कनाडा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए नए स्टडी परमिट पर दो साल की सीमा की घोषणा की है, जिसके कारण इस साल सिर्फ 3,60,000 स्टूडेंट को वीजा मिलने की उम्मीद है.

Photo Credit: Canva

35% कम वीजा मिलने की उम्मीद

कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने बताया कि 2023 के मुकाबले इस साल 35% कम वीजा मिलने की उम्मीद है.

Photo Credit: Canva

क्या है कनाडा का संकट?

कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कहा कि हाल के वर्षों में विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या बेतहाशा बढ़ने से देश में आवास यानी घरों की कमी होने लगी है. इससे संकट के कारण सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है.

Photo Credit: Canva

2.30 लाख भारतीय छात्र

ओटावा के हाई कमीशन के मुताबिक, इस समय में कनाडा के विश्वविद्यालयों और शिक्षा संस्थानों में लगभग 2.30 लाख भारतीय छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में इनरोल हैं.

Photo Credit: Canva

कनाडा पसंदीदा जगहों में

विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक भारतीयों के लिए कनाडा पसंदीदा जगहों में से एक है. विदेश मंत्रालय के पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक, 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने कनाडा, अमेरिका और UAE का रुख किया है.

Photo Credit: Canva

260% बढ़े भारतीय छात्र

2013 और 2022 के बीच, पढ़ाई के लिए कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 260% की भारी बढ़ोतरी हुई है. ओटावा के हाई कमीशन के मुताबिक, 2021 और 2022 में एक लाख से अधिक भारतीय छात्र कनाडा चले गए.

Photo Credit: Canva

कनाडा में भारत से 40% छात्र

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में करीब 40% विदेशी छात्र भारत से हैं. चीन 12 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage