Photo Credit: NDTV Profit

10 में से 9 शहरी लोग कर रहे हैं डिजिटल पेमेंट, किस पर ज्यादा जोर?

डिजिटल पेमेंट

डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) इतनी तेजी से अपनाया जा रहा है कि 10 में से 9 लोग ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) के लिए डिजिटल पेमेंट करना ही पसंद करते हैं.

Photo Credit: Canva

कर्नी इंडिया अमेजन पे की रिपोर्ट

कर्नी इंडिया (Kearney India) और अमेजन पे (Amazon Pay India) की रिपोर्ट में ऐसे कई आंकड़े सामने आए हैं.

Photo Credit: Screenshot

रिटेल डिजिटल पेमेंट

पिछले 5 साल में रिटेल डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा 49% CAGR की स्पीड से बढ़ा है. जहां FY18 में 300 बिलियन डॉलर का पेमेंट डिजिटल रूट से हुआ वहीं FY24 में ये आकंड़ा करीब साढ़े 3 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.

Photo Credit: NDTV Profit

छोटे शहरों में डिजिटल लेन देन 65%

रिपोर्ट के मुताबिक बड़े शहरों में कुल लेन देन का 75% डिजिटली होता है. वहीं, छोटे शहरों ये आंकड़ा अब 65% पर पहुंच गया है.

Photo Credit: Screenshot

स्ट्रीट वेंडर्स का डिजिटल लेन देन 46%

सिर्फ छोटे शहर ही नहीं, छोटे कारोबारी से लेकर स्ट्रीट वेंडर्स तक भी डिजिटल पेमेंट की पहुंच मजबूत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रीट वेंडर्स को मिलने वाले कुल पेमेंट में से 46% तो डिडिटली होता है.

Photo Credit: NDTV Profit

Go To Homepage