Photo Credit: Canva
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने भारतीय स्टार्टअप्स में निवेश करने वाले 21 देशों के FPI को एंजेल टैक्स (Angel Tax) में 100% छूट दे दी है. मतलब अब यहां के FPI को कोई एंजेल टैक्स नहीं देना होगा.
Photo Credit: Income Tax Department
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आइसलैंड, इटली, इजराइल, जापान, कोरिया, न्यू जीलैंड, नॉर्वे, रूस, स्पेन, स्वीडन, UK और US शामिल हैं.
Photo Credit: Canva
इस लिस्ट में सिंगापुर, नीदरलैंड और लग्जमबर्ग के FPI को एंट्री नहीं मिली है, जबकि यहां से भी बड़ा निवेश भारतीय स्टार्टअप्स में किया जाता है.
Photo Credit: Canva
सरकार, सरकार से जुड़े इन्वेस्टर्स जैसे केंद्रीय बैंक, सॉवरेन वेल्थ फंड, ऐसी एजेंसियां जिसमें सरकार की 75% से ज्यादा हिस्सेदारी है, SEBI रजिस्टर्ड FPI, किसी यूनिवर्सटी, अस्पताल या चैरिटी से जुड़े फंड्स, पेंशन फंड्स को एंजेल टैक्स में राहत मिलेगी.
Photo Credit: Canva