Photo Credit: Canva

कोविड लॉकडाउन में कैंसिल हुई फ्लाइट का नहीं मिला रिफंड, तो अब मिलेगा

बुकिंग अमाउंट वापस मिलेगा

कोविड के दौरान ऑनलाइन ट्रैवल प्‍लेटफॉर्म यात्रा (Yatra Online) के जरिए एयर टिकट बुक करने वालों वैसे ग्राहकों को बुकिंग अमाउंट वापस मिलेगा, जिनकी फ्लाइट्स कैंसिल हो गई थीं.

Photo Credit: Canva

कितना अमाउंट है बाकी?

ऐसे यात्रियों की संख्‍या हजारों में हैं, जिनकी 2.5 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि 'यात्रा ऑनलाइन' के पास बाकी है.

Photo Credit: Canva

बुकिंग अमाउंट लौटाने का आदेश

कंज्‍यूमर अफेयर्स मिनिस्‍ट्री के अंतर्गत CCPA यानी सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने ग्राहकों का बुकिंग अमाउंट पूरी तरह लौटाने का आदेश दिया है.

Photo Credit: Canva

13% राशि बाकी

'यात्रा ऑनलाइन' ने बताया कि उसने कंज्‍यूमर्स को 87% अमाउंट रिफंड कर दिया है. यानी उसे 13% राशि और वापस करनी होगी.

SC ने दिया था रिफंड का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी लीगल सेल बनाम भारत सरकार के मामले में 1 अक्‍टूबर 2020 को अपने फैसले में राशि लौटाए जाने को लेकर निर्देश दिया था.

Photo Credit: Supreme Court

Go To Homepage