Photo Credit: Unsplash

क्या आप हैं Apple यूजर? तो CERT-In की चेतावनी से हो जाएं सावधान

मोदी सरकार की चेतावनी

केंद्र की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) टीम ने iPhone समेत ऐप्पल के तमाम प्रोडक्ट्स जैसे iPad, MacBook और विजन प्रो-हेडसेट के लिए चेतावनी जारी की.

Photo Credit: CERTIn website

क्या है चेतावनी

CERT-In की चेतावनी में एप्पल प्रोडक्ट्स में बड़ा लूप होल दिखा है, जिसके चलते फोन का डेटा लीक हो सकता है, iPhone हैक हो सकता है. सिक्योरिटी के लिए खतरा बने लूप होल को 'रिमोट कोड एग्जीक्यूशन' नाम दिया गया है.

Photo Credit: Envato

कौन से वर्जन शामिल

इसमें 17.4.1 से पहले के Apple Safari वर्जन, 13.6.6 से पहले के Apple macOS वेंचुरा वर्जन और 14.4.1 से पहले के Apple macOS सोनोमा वर्जन शामिल हैं.

Photo Credit: Unsplash

यूजर्स को सलाह

  • लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें

  • पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क से बचें

  • टू-फैक्टर ऑथिंटेकेशन पर रहें

  • सिक्योरिटी लेयर जोड़ने के लिए 2FA को ऐड करें

  • केवल एप्पल स्टोर से ऐप डाउनलोड करें

  • डेटा का बैकअप लें

Photo Credit: Unsplash

Go To Homepage