Photo Credit: X/@MEAIndia

CEOs के साथ राउंडटेबल: AI और सेमीकंडक्टर पर क्या बोले PM मोदी?

CEOs राउंडटेबल (गोलमेज) मीटिंग

PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी टेक कंपनियों के CEOs के साथ राउंडटेबल (गोलमेज) मीटिंग में हिस्सा लिया.

Photo Credit: X/@MEAIndia

क्वांटम कंप्यूटिंग पर चर्चा

CEOs के साथ राउंडटेबल (गोलमेज) मीटिंग में AI, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करने वाली 15 प्रमुख अमेरिकी फर्मों के CEO ने भाग लिया.

Photo Credit: X/@MEAIndia

भारत को लेकर दुनियाभर में उत्साह

CEO के साथ राउंड टेबल मीटिंग में PM मोदी ने कहा कि भारत को लेकर दुनियाभर में उत्साह है. भारत में सकारात्मक संभावनाएं हैं और तकनीकी विकास के लिए बेहद अहम है. दुनिया को भारत पर भरोसा है.

Photo Credit: X/@MEAIndia

भारत AI रणनीति वाला पहला देश

PM ने कहा कि भारत में दुनिया से निवेश आ रहा है. भारत AI रणनीति वाला पहला देश है.

Photo Credit: Canva/Background AI

जेनसेन हुआंग ने क्या कहा?

Nvidia के CEO जेनसेन हुआंग ने कहा, 'जब भी मैं उनसे (PM) मिलता हूं, वो टेक्नोलॉजी के बार में और ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं. हम भारत में कई कंपनियों, स्टार्ट-अप और IITs के साथ साझेदारी कर रहे हैं.'

Photo Credit: Nvidia website

सुंदर पिचाई क्या बोले?

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, 'PM चाहते हैं कि AI भारत के लोगों की भलाई में काम आए, हम भारत में AI के क्षेत्र में बड़ा निवेश कर रहे हैं. MeitY के साथ हम कई तरह की योजनाओं पर काम कर रहे हैं.'

Photo Credit: X/Google

Go To Homepage