Photo Credit: X/@MEAIndia
PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी टेक कंपनियों के CEOs के साथ राउंडटेबल (गोलमेज) मीटिंग में हिस्सा लिया.
Photo Credit: X/@MEAIndia
CEOs के साथ राउंडटेबल (गोलमेज) मीटिंग में AI, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करने वाली 15 प्रमुख अमेरिकी फर्मों के CEO ने भाग लिया.
Photo Credit: X/@MEAIndia
CEO के साथ राउंड टेबल मीटिंग में PM मोदी ने कहा कि भारत को लेकर दुनियाभर में उत्साह है. भारत में सकारात्मक संभावनाएं हैं और तकनीकी विकास के लिए बेहद अहम है. दुनिया को भारत पर भरोसा है.
Photo Credit: X/@MEAIndia
PM ने कहा कि भारत में दुनिया से निवेश आ रहा है. भारत AI रणनीति वाला पहला देश है.
Photo Credit: Canva/Background AI
Nvidia के CEO जेनसेन हुआंग ने कहा, 'जब भी मैं उनसे (PM) मिलता हूं, वो टेक्नोलॉजी के बार में और ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं. हम भारत में कई कंपनियों, स्टार्ट-अप और IITs के साथ साझेदारी कर रहे हैं.'
Photo Credit: Nvidia website
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, 'PM चाहते हैं कि AI भारत के लोगों की भलाई में काम आए, हम भारत में AI के क्षेत्र में बड़ा निवेश कर रहे हैं. MeitY के साथ हम कई तरह की योजनाओं पर काम कर रहे हैं.'
Photo Credit: X/Google