Photo Credit: Unsplash

आ गया ChatGPT का बड़ा भाई, पहले से दमदार और शानदार

4 महीने में नया वर्जन हाजिर

4 महीने पहले OpenAI ने ChatGPT को दुनिया के सामने रखा. अब उसका नया वर्जन आ गया है. नाम है ChatGPT-4. इसे ChatGPT से भी ज्यादा समझदार और पावरफुल टूल माना जा रहा है.

Photo Credit: Unsplash

पहले से भी बेहतर है ChatGPT-4

ChatGPT-4, OpenAI का चौथा एडिशन है जिसमें ChatGPT के मुकाबले ज्यादा जानकारी को समझने की क्षमता है और ये पहले से बेहतर तरीके से इंसानों से मिलता-जुलता कॉन्टेंट लिख सकता है.

Photo Credit: Unsplash

कैसे अलग है?

ChatGPT पर गलत उत्तर देने या पक्षपाती होने के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन OpenAI ने इसे पहले के वर्जन ChatGPT-3.5 से भी ज्यादा सटीक, क्रिएटिव और सपोर्टिव बनाया है.

Photo Credit: Unsplash

क्या-क्या हैं काबिलियत?

पहले वर्जन में ये टूल केवल शब्दों को समझ सकता था, लेकिन नए वर्जन में तस्वीरों को भी समझने की क्षमता है. इसे 'मल्टीमॉडल' टेक्नोलॉजी भी कहते हैं.

Photo Credit: Unsplash

क्या हैं कमियां?

OpenAI ने बताया है कि नए वर्जन में अभी भी कई कमियां हैं जिन्हें कंपनी जल्दी ही ठीक करेगी. अभी भी ChatGPT-4 में सामाजिक पक्षपात और विरोधाभासी प्रॉम्प्ट मौजूद हैं.

Photo Credit: Unsplash

कैसे करें ChatGPT-4 का इस्तेमाल?

ChatGPT-4 मासिक सब्सक्रिप्शन के साथ मौजूद है. इसके लिए आपको हर महीने $20 खर्च करने होंगे.

Photo Credit: OpenAI

Go To Homepage