Photo Credit: Supreme Court

मोबाइल में रखा चाइल्‍ड पोर्न तो कहलाएंगे क्रिमिनल, समझिए SC का आदेश

ऐतिहासिक फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. अब चाइल्ड पोर्न डाउनलोड करना और देखना भी पॉस्‍को के तहत अपराध माना जाएगा.

Photo Credit: Canva

SC का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चाइल्ड पोर्नोग्राफी शब्‍द के इस्‍तेमाल से भी बचने को कहा है. इसकी जगह 'बाल यौन शोषण और दुर्व्यवहार सामग्री' लाया जाए और अदालतें भी इस शब्‍द का इस्‍तेमाल न करें.

Photo Credit: Canva

'पोर्नोग्राफी शब्द का इस्तेमाल ना करें'

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर बदलाव करे. अदालतें भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी शब्द का इस्तेमाल ना करें.

Photo Credit: Supreme Court

'हो सकती कार्रवाई'

कोर्ट के मुताबिक, अगर आपको कोई चाइल्‍ड पोर्न फॉवर्ड करता है और आप उसे डाउनलोड कर लेते हैं या फिर देखते हैं, तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

Photo Credit: Supreme Court

पोर्न को लेकर क्या हैं कानून?

देश में ऑनलाइन पोर्न देखना अब तक गैर-कानूनी नहीं था. IT एक्ट 2000 में पोर्न वीडियो बनाने, पब्लिश करने और सर्कुलेट करने पर बैन है. 3 साल की जेल के साथ 5 लाख तक जुर्माना देने का भी प्रावधान है.

Photo Credit: Supreme Court

Go To Homepage