Photo Credit: Canva

1 लाख के जादुई स्तर को छू सकता है Sensex, जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड ने जताया भरोसा

'1 लाख के लेवल पर जाएगा सेंसेक्स'

दिग्गज इन्वेस्टमेंट कंपनी जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood ) ने ये भरोसा जताया है कि सेंसेक्स (Sensex), का 1 लाख के स्तर पर पहुंचना बस वक्त की बात है. ये अगले 5 साल में संभव है.

Photo Credit: Canva

'आगे बढ़ता रहेगा मार्केट'

क्रिस मानते हैं कि इंडियन शेयर मार्केट, सभी लॉन्ग टर्म बुल मार्केट्स की तरह ही है. यहां भी चिंताओं का दौर भले चलता रहे, लेकिन ये आगे बढ़ता रहेगा.

Photo Credit: Linkedin

भारी-भरकम रिटर्न

क्रिस्टोफर वुड ने ग्रीड एंड फीयर नाम से जो नोट लिखा है उसके मुताबिक, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स ने तो 2005 से अब तक, MSCI AC वर्ल्ड बैंक्स इंडेक्स के मुकाबले भारी-भरकम रिटर्न दिया है.

Photo Credit: BQPrime

'प्राइवेट बैंकों में हमेशा वेटेज रहा है'

क्रिस ने प्राइवेट बैंक्स पर अपने भरोसे को भी हाइलाइट किया है. उन्होंने लिखा है कि एशिया लॉन्ग ऑनली पोर्टफोलियो के अंदर भारतीय प्राइवेट बैंकों में हमेशा वेटेज रहा है.

Photo Credit: BQPrime

SIP की ताकत

क्रिस वुड ने SIP की ताकत को भी पूरा क्रेडिट दिया है. बीते साल भर में SIP के जरिए करीब 13 हजार करोड़ का औसत मासिक इनफ्लो रहा है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage