Photo Credit: NDTV

नहीं कम हुई नकदी की मांग, ATM से पैसे निकालने में कौन से राज्‍य हैं आगे!

अभी भी कैश पर भरोसा

देश के 23 में से 14 राज्‍यों में कैश निकासी तेजी से बढ़ी है. ATM से निकाला जाने वाला कैश लगातार बढ़ रहा है. अभी भी कैश पर लोगों का भरोसा बना हुआ है.

Photo Credit: Bank website

कैश फ्लो 15% बढ़ा

वित्त वर्ष 2016-17 में नोटबंदी होने और UPI आने के बाद से कैश फ्लो 15% सालाना की रफ्तार से बढ़ा है.

Photo Credit: Bank website

चलन में बढ़ी करेंसी

ATM का कैश मैनेज करने वाली कंपनी CMS के कैश इंडेक्‍स के मुताबिक, मार्च 2017 में देश में 13.35 लाख करोड़ रुपये की करेंसी चलन में थी, वहीं मार्च 2024 तक ये 35 लाख करोड़ हो गई.

Photo Credit: Bank website

कर्नाटक में सबसे ज्‍यादा निकासी

FY24 में कर्नाटक में ATM से सबसे ज्‍यादा कैश (1.83 करोड़/माह) निकाले गए. इसके बाद दिल्‍ली(1.82 करोड़/माह), पश्चिम बंगाल(1.62 करोड़/माह) का नंबर रहा. 

Photo Credit: Bank website

बढ़ेगी ATM की संख्‍या

देश में ATM की संख्‍या बढ़ने जा रही है. RBI चाहता है कि बढ़ते कैश ट्रांजैक्‍शन को देखते हुए ATM नेटवर्क का विस्‍तार हो.

Photo Credit: Bank website

Go To Homepage