Photo Credit: Canva

WFH देने वाली कंपनियों की आय ज्यादा, ऑफिस से काम महंगा सौदा

इन कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ ज्यादा

एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि जो कंपनियां रिमोट वर्किंग या WFH (Work From Home) पर फोकस कर रही हैं, उनकी रेवेन्यू ग्रोथ ऑफिस बुलाकर काम करने वाली कंपनियों की रफ्तार से 4 गुना ज्यादा है.

Photo Credit: Canva

20 सेक्टर की कंपनियों के बीच सर्वे

ये सर्वे फ्लेक्स वर्क एडवाइजर स्कूप टेक्नोलॉजीज और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने मिलकर किया है. सर्वे में टेक्नोलॉजी से इंश्योरेंस तक, करीब 20 सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं.

Photo Credit: Canva

WFH वाली कंपनियों की कमाई 21% बढ़ी

WFH देने वाली इन कंपनियों की सेल 2020 से 2022 के बीच 21% बढ़ी. जबकि हाइब्रिड या पूरी तरह लोगों को ऑफिस बुलाकर काम करने वाली कंपनियों की सेल्स सिर्फ 5% ही बढ़ी.

Photo Credit: Canva

रिमोट वर्किंग की 554 कंपनियां शामिल

इस सर्वे में शामिल 554 पब्लिक कंपनियां ऐसी थीं, जो पूरी तरह रिमोट वर्किंग पर फोकस थीं, या फिर कर्मचारियों को ऑफिस आने और ना आने का ऑप्शन देती थीं.

Photo Credit: Canva

हाइब्रिड वर्क वाली कंपनियों का क्या हाल?

ऐसी कंपनियां जिन्हें ऑफिस में कुछ कर्मचारियों को बुलाना ही पड़ता है, उनकी सेल्स फुल टाइम ऑफिस अटेंडेंस वाली कंपनियों की तुलना में दोगुनी रफ्तार से बढ़ी.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage