Photo Credit: Canva
सितंबर की भारी बारिश और सप्लाई बाधित होने का असर अक्टूबर की थाली पर भी हुआ. इस दौरान वेज और नॉन वेज थाली, दोनों की कीमत बढ़ी है.
CRISIL की RRR (Roti Rice Report) रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में वेज थाली की कीमत में सालाना आधार पर 20% का जबरदस्त इजाफा हुआ और ये 33.3 रुपये की हो गई.
दूसरी तरफ नॉन वेज थाली की कीमत में सालाना आधार पर 5% का ही इजाफा हुआ है. अक्टूबर में नॉन वेज थाली 61.6 रुपये की हो गई.
वेज थाली में 40% हिस्सेदारी सब्जियों की होती है. अक्टूबर में प्याज की कीमतें जहां 46% (YoY) बढ़ीं. जबकि मंथली बेसिस पर इनमें 6% की बढ़ोतरी हुई.
Photo Credit: Envato
आलू की कीमतों में 51% (YoY) की तेजी आई. इसी तरह अक्टूबर 2023 में टमाटर की कीमत करीब 29 रुपये/kg थीं, जो अक्टूबर 2024 में बढ़कर 64 रुपये/kg पहुंच गई.
नॉन वेज थाली की कीमत में सबसे ज्यादा 50% हिस्सेदारी ब्रॉयलर की होती है. जबकि सब्जियों की हिस्सेदारी 22% होती है. ब्रॉयलर की कीमत में सालाना आधार पर 9% की गिरावट आई है.