Photo Credit: Canva

साइक्‍लोन ‘रेमल' का अलर्ट जारी, 102 की स्पीड से आ रहा है तूफान!

साइक्‍लोन का अलर्ट जारी

IMD ने पूर्व और उत्तर पूर्व के कुछ राज्‍यों के लिए साइक्‍लोन का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, रविवार को भीषण साइक्‍लोन ‘रेमल' बांग्लादेश और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा. 

Photo Credit: Canva

किस रफ्तार से चलेंगी हवाएं?

 इस साइक्‍लोन ‘रेमल' के चलते 102 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

Photo Credit: Canva

किन राज्यों में दिखेगा असर?

IMD ने कहा, 'रेमल साइक्‍लोन के कारण 26-27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के तटीय जिलों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

Photo Credit: Canva

भारी बारिश की उम्मीद

असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 27 मई को भारी से बहुत भारी बारिश (115.5-204.5 मिलीमीटर) हो सकती है.

Photo Credit: Canva

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को लौट आने की सलाह दी है. साथ ही 27 मई तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage