अमूल, मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए क्या है नया रेट?

अमूल और मदर डेयरी के दूध हुए महंगे

अमूल (Amul) के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी ताजा दूध की कीमतें 2 रुपये/लीटर तक बढ़ा दी है. बढ़ी हुई कीमतें आज यानी सोमवार 3 जून से ही लागू हैं.

दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा

रविवार देर शाम अमूल दूध की मार्केटिंग करने वाले गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्‍क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी.

Photo Credit: Twitter/Amul

अमूल दूध: कितना महंगा हुआ?

अमूल गोल्ड 500 ML की कीमत 33 रुपये से बढ़ा कर 34 रुपये कर दी गई है, जबकि एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ा कर 66 रुपये कर दी गई है.

मदर डेयरी: कितनी बढ़ गई कीमत?

मदर डेयरी की फुल क्रीम दूध के एक लीटर पैकेट की कीमत 66 रुपये से बढ़ा कर 68 रुपये/लीटर कर दी गई है.

क्‍यों बढ़ाए गए दूध के दाम?

GCMMF ने कहा है कि मिल्‍क प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट में बढ़ोतरी के चलते दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं.

Go To Homepage