Photo Credit: Canva

दिल्ली एयरपोर्ट 150 डेस्टिनेशंस को जोड़ने वाला पहला एयरपोर्ट बना

20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशंस जुड़े

दिल्ली हवाई अड्डे ने पिछले कुछ वर्षों में 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशंस को जोड़ा है, जिनमें नोम पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, टोक्यो हनेडा जैसी जगह शामिल हैं.

यात्रियों की संख्या में 100% की ग्रोथ

पिछले 10 वर्षों में दिल्ली हवाई अड्डे से आने/जाने वाले यात्रियों की संख्या में 100% की ग्रोथ हुई है. इससे ये दक्षिण एशिया में एक प्रमुख ट्रांजिट हब के रूप में स्थापित हो गया है.

Photo Credit: NDTV Profit

लंबी दूरी के 88% डेस्टिनेशन जुड़े

भारत से लंबी दूरी के सभी डेस्टिनेशंस में से 88% डेस्टिनेशन दिल्ली से जुड़े हुए हैं और भारत से प्रस्थान करने वाली सभी लंबी दूरी की साप्ताहिक उड़ानों में से 56% दिल्ली से ऑपरेट होती हैं.

Photo Credit: NDTV Profit

हर साल 40 लाख घरेलू यात्री

भारत से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लगभग 50% यात्री (42% से बढ़कर) दिल्ली हवाई अड्डे को अपना डेस्टिनेशन चुनते हैं. दिल्ली हवाई अड्डा हर साल 40 घरेलू यात्रियों को संभालता है.

Photo Credit: NDTV Profit

Go To Homepage