Photo Credit: X/@OfficialDMRC

दिल्‍ली मेट्रो ने 1 महीने में 17 बार तोड़े रिकॉर्ड, कितने लोगों ने किया सफर?

मेट्रो में सफर करने का रिकॉर्ड टूटा

बीते एक महीने में दिल्ली मेट्रो में 17 बार सर्वाधिक यात्रियों के सफर करने का रिकॉर्ड टूटा है. 12 अगस्त से 12 सितंबर के बीच यात्रियों ने मेट्रो में खूब यात्रा की है.

Photo Credit: X/@OfficialDMRC

पुराना रिकॉर्ड

दिल्ली मेट्रो ने 12 अगस्त 2024 से पहले एक दिन में सबसे ज्यादा यात्रियों का रिकॉर्ड (13 फरवरी 2024 को 71,09,938 यात्री) दर्ज किया था.

Photo Credit: X/@OfficialDMRC

चार दिन लगातार बने रिकार्ड

9, 10, 11 और 12 सितंबर को दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या टॉप 5 में शामिल हो गई है.

Photo Credit: X/@OfficialDMRC

20 अगस्त को बना रिकॉर्ड

20 अगस्त 2024 को 77 लाख 49 हजार 682 यात्रियों ने एक दिन में सबसे ज्यादा मेट्रो का सफर कर रिकॉर्ड बनाया था.

Photo Credit: X/@OfficialDMRC

यात्रियों की संख्या के रिकार्ड

-9 सितंबर- दूसरा सबसे अधिक- 77, 16,910 

-10 सितंबर - तीसरा सबसे अधिक- 75, 71,124 

-11 सितंबर- चौथा सबसे अधिक- 75, 50,620 

-12 सितंबर- पांचवा सबसे अधिक- 73, 25,403

Photo Credit: X/@OfficialDMRC

Go To Homepage