Photo Credit: Canva

दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, फिर बारिश से मिली राहत

तापमान 52.3°C डिग्री के करीब

दिल्ली में गर्मी का 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. तापमान 52.3°C डिग्री के करीब पहुंच गया है.

Photo Credit: Canva

लू की स्थिति बनी रहेगी

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने मौसम पूर्वानुमान की चेतावनी में कहा है कि दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी. 

Photo Credit: Canva

मंगेसपुर इलाका सबसे गर्म

मंगलवार को दिल्ली का मंगेसपुर इलाका सबसे गर्म दर्ज किया गया था. यहां पर अधिकतम तापमान 52.3°C डिग्री दर्ज किया गया था. 

Photo Credit: Canva

नजफगढ़ का तापमान 49.8 डिग्री

दिल्ली को फिलहाल लू और सूरज की तपन से राहत मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली में नजफगढ़ का तापमान 49.8 डिग्री दर्ज किया गया था.

Photo Credit: Canva

दिल्ली में बारिश

29 मई को भी दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Photo Credit: Nilesh Kumar/NDTV Profit

Go To Homepage