Photo Credit: BQ Prime

मुंबई: 2023 के शुरुआती 6 महीनों में लग्जरी घरों की बिक्री 49% बढ़ी

लग्‍जरी घरों की डिमांड बढ़ी

मुंबई में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले लग्‍जरी घरों की डिमांड में काफी उछाल दिखा है. इस साल जनवरी से जून के दौरान लग्‍जरी घरों की बिक्री 49% बढ़ी है.

Photo Credit: BQ Prime

प्राइमरी मार्केट में बढ़ी लग्‍जरी हाउस की बिक्री

इंडिया सोथबीज इंटरनेशनल रियल्टी और CRE मैट्रिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से जून के दौरान प्राइमरी (फ्रेश लॉन्च) मार्केट में लग्‍जरी हाउस की बिक्री 83% बढ़कर 8,817 करोड़ रुपये हो गई है.

Photo Credit: Canva

क्‍यों बढ़ी लग्‍जरी मकानों की बिक्री?

रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई में लग्‍जरी अपार्टमेंट की मांग मुख्य रूप से उद्योगपतियों, बॉलीवुड हस्तियों और ज्यादा सैलरी वाले कर्मचारियों की वजह से आई है.

Photo Credit: BQ Prime

2023 के शुरुआती 6 महीनों में बिके 533 लग्जरी घर

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से लेकर जून 2023 के दौरान मुंबई में लग्‍जरी आवास की बिक्री 533 यूनिट है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में ये 419 यूनिट्स थी.

Photo Credit: BQ Prime

मकानों की रीसेल घटी

मुंबई में सेकेंडरी मार्केट में यानी की रीसेल वाले मकानों की बिक्री 152 यूनिट्स से घटकर 145 यूनिट्स रह गई है.

Photo Credit: BQ Prime

Go To Homepage