Photo Credit: BQ Prime

अगस्त में पैसेंजर ट्रैफिक में 23% की तेजी, इंडिगो का एकतरफा दबदबा

सालाना आधार पर 22.8% की ग्रोथ

DGCA ने अगस्त के लिए एयर ट्रैफिक के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस महीने डोमेस्टिक पैसेंजर एयर ट्रैफिक में सालाना आधार पर 22.8% की ग्रोथ हुई है.

Photo Credit: BQ Prime

कितने लोगों ने की यात्रा?

जुलाई की तुलना में अगस्त में डोमेस्टिक पैसेंजर एयर ट्रैफिक में कोई ग्रोथ दर्ज नहीं की गई. दोनों महीने ही लगभग 1.24 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्राएं कीं.

Photo Credit: BQ Prime

इंडिगो का दबदबा

इंडियो का अगस्त में 63.3% यात्रियों ने घरेलू उड़ान के लिए इस्तेमाल किया, जबकि जुलाई के लिए ये आंकड़ा 63.4% था.

Photo Credit: BQ Prime

विस्तारा ने दर्ज की तेजी

विस्तारा के पैसेंजर मार्केट शेयर में पिछले महीने की तुलना में 1.4% का इजाफा हुआ. अगस्त में कंपनी का मार्केट शेयर 9.8% रहा.

Photo Credit: BQ Prime

आकासा के पैसेंजर ट्रैफिक में गिरावट

आकासा एयर के पैसेंजर ट्रैफिक में 1% की गिरावट आई है. एयरलाइन का मार्केट शेयर जुलाई में 5.2% था, जो अगस्त में गिरकर 4.2% हो गया है.

Photo Credit: BQ Prime

एयर इंडिया का शेयर बरकरार

एयर इंडिया का मार्केट शेयर अगस्त में 9.8% है, जो जुलाई में 9.9% था

Photo Credit: BQ Prime

स्पाइसजेट: मामूली सुधार

स्पाइसजेट के मार्केट शेयर में 0.2% का इजाफा हुआ है. स्पाइसजेट का मार्केट शेयर अगस्त में 4.4% रहा, जबकि जुलाई में ये 4.2% था.

Go To Homepage