Photo Credit: Canva
अप्रैल के लिए DGCA ने एयर ट्रैफिक डेटा (Air Traffic Data) रिलीज कर दिया है. एयर पैसेंजर ट्रैफिक में मंथली ग्रोथ 8.45% रही है.
Photo Credit: Mumbai Airport
-अप्रैल- 8.45%
-मार्च- 8.79%
-फरवरी- 11.04%
-जनवरी- 11.28%
Photo Credit: Canva
घरेलू मार्केट में इंडिगो (Indigo) का एकतरफा दबदबा बरकरार है. इंडिगो अब भी घरेलू एविएशन सेक्टर का किंग है. इंडिगो का मार्केट शेयर अप्रैल में 64.1% पर आ गया है.
Photo Credit: Canva
एयर इंडिया का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर अप्रैल में 27.2% रहा है. जबकि मार्च महीने में ये 26.7% था.
Photo Credit: Air India/Instagram
इस महीने आकाशा एयर का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर 5% है. ये मार्च में भी इतना ही था.
Photo Credit: X@akasaair
स्पाइसजेट के मार्केट शेयर में 2.6% रहा है अगर मार्च महीने की बात करें तो ये 3.3% था.
Photo Credit: Canva