क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने भी अपने ग्राहकों को सोने-चांदी के सिक्के डिलीवर करने की सुविधा दी है. इसी सुविधा का लाभ उठाने वाले एक ब्लिंकिट यूजर को धनतेरस पर चूना लग गया.
Photo Credit: X/@MohitJain
ग्राहक का दावा है कि उसने ब्लिंकिट के जरिये मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स से 1 ग्राम सोने का सिक्का और 10 ग्राम चांदी का सिक्का ऑर्डर किया.
Photo Credit: Canva
जब ऑर्डर रिसीव हुआ तो उन्हें महज 0.5 ग्राम सोने का सिक्का मिला. यानी उन्हें आधे ग्राम सोने की चपत लग गई.
Photo Credit: Canva
X पोस्ट में मोहित जैन ने लिखा, 'ब्लिंकिट की ठगी का शिकार हुआ. मैंने ब्लिंकिट से एक ग्राम सोने के सिक्के के साथ-साथ एक ग्राम चांदी का सिक्का भी ऑर्डर किया था.'
Photo Credit: Canva
X पोस्ट में मोहित जैन ने लिखा, 'मुझे 0.5 ग्राम का मालाबार सोने का सिक्का (गुलाब डिजाइन) मिला. मैंने जो ऑर्डर किया था वो 1 ग्राम माता लक्ष्मी की तस्वीर वाला सोने का सिक्का था.'
Photo Credit: Canva
जैन ने X पोस्ट में लिखा, '20 मिनट के बाद, रिटर्न विंडो बंद हो गई और मैं किसी भी सपोर्ट एग्जीक्यूटिव से संपर्क नहीं कर सका. मैंने डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को फोन किया और उससे बात करते हुए रोया.'
Photo Credit: Company Website