Photo Credit: Canva

Layoffs: फिर शुरू हुआ छंटनी का दौर, मेटा और डिज्नी में जाएंगी हजारों नौकरियां

डिज्नी में भारी छंटनी की तैयारी!

US की मल्टीनेशनल, मास मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney Co.) में भारी छंटनी होने वाली है. जिन हजारों लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, उसमें 15% स्टाफ कंपनी की एंटरटेनमेंट डिवीजन का भी होगा.

Photo Credit: Disney/twitter handle

लागत में कटौती रणनीति का हिस्सा?

डिज्नी ने कहा कि फरवरी में उसने 220,000 से ज्यादा के अपने वर्कफोर्स से 7,000 पदों को खत्म करने की योजना बनाई थी, जो कंपनी की सालाना लागत में 5.5 बिलियन डॉलर की कटौती करने की रणनीति का हिस्सा था.

Photo Credit: Disney/ twitter handle

मेटा आज करेगी बड़ी छंटनी का ऐलान

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta Platforms Inc.) आज बड़ी छंटनी का ऐलान करने वाली है. ब्लूमबर्ग ने एक मेमो देखा है, जिसके मुताबिक मेटा ने अपने मैनेजर्स को बुधवार को छंटनी के ऐलान के लिए तैयार रहने को कहा है.

Photo Credit: Canva

फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम पर असर

इस छंटनी का असर फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और रियलिटी लैब्स पर पड़ेगा- जो कंपनी के लिए वर्चअल रिएलिटी के कामकाज और क्वेस्ट हार्डवेयर का निर्माण करता है.

Photo Credit: Facebook

ट्विटर ने 50% तक कर्मचारियों को निकाला

एलन मस्क ने ट्विटर का मालिक बनते ही कर्मचारियों की अंधाधुंध छंटनी शुरु कर दी. इसमें बड़े से लेकर छोटे लेवल तक के कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. पहले ही लगभग आधे कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखा चुकी ट्विटर ने फरवरी में फिर छंटनी का ऐलान किया था.

Photo Credit: Elon Musk/twitter handle

मंदी की आहट या कॉस्ट कटिंग?

ग्लोबल कंपनी ट्विटर, मेटा, अमेजन हो या डिज्नी कंपनियों का मानना है कि कॉस्ट कटिंग छंटनी के कारणों का एक कारण हो सकता है. साथ ही आने वाली मंदी की आहट से पहले कंपनियां खुद को तैयार करने में जुटी हुई है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage