Photo Credit: Instagram/nseindia
दिवाली के दिन NSE और BSE ने 1 घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया. इस मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार में उत्साह नजर आया.
Photo Credit: BQ Prime
Photo Credit: BQ Prime
Photo Credit: BQ Prime
सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 65,259 पर और निफ्टी 100 अंक चढ़कर 19,525 पर बंद हुआ.
Photo Credit: BQ Prime
सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी एनर्जी सेक्टर सबसे ज्यादा 0.79% चढ़ा. वहीं, IT सेक्टर में 0.72% की तेजी रही. सबसे कम फार्मा सेक्टर में 0.3% की तेजी रही.
Photo Credit: BQ Prime
कोल इंडिया सबसे ज्यादा 2.8% चढ़ा. इसके साथ ही UPL, इंफोसिस, आयशर मोटर्स और विप्रो में 1 से 1.5% की तेजी रही.
Photo Credit: BQ Prime
ब्रिटानिया में 0.14% की गिरावट रही. वहीं, सनफार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व और LTIमाइंडट्री में 0.06% से 0.11% की मामूली गिरावट रही.
Photo Credit: BQ Prime
मुहूर्त ट्रेडिंग में अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. BSE सेंसेक्स में 2,904 शेयरों में खरीदारी और 690 में बिकवाली रही. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Photo Credit: BQ Prime