Photo Credit: X/NSE

Diwali Muhurat Trading: बढ़त के साथ बंद हुए बाजार, क्‍या-क्‍या रहा खास?

शेयर मार्केट में शुभम मंगलम

दिवाली के दिन 1 घंटे मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान NSE और BSE पर बाजार में उत्साह नजर आया. संवत 2081 की शुरुआत शेयर मार्केट के लिए शुभ साबित हुई.

Photo Credit: Envato

बॉलीवुड कलाकार भी हुए शामिल

NSE के MD और CEO आशीष कुमार चौहान और उनकी पत्नी डॉ सोनल चौहान ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के कलाकारों विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना के साथ महालक्ष्मी की पूजा की.

बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

स्पेशल सेशन पर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.42% या 335 अंक चढ़कर 79,724 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

निफ्टी और सेंसेक्‍स का हाल

निफ्टी 0.39% या 94 अंक चढ़कर 24,299 पर बंद हुआ. इसके 42 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही. वहीं, सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 65,259 पर और निफ्टी 100 अंक चढ़कर 19,525 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

मुहूर्त ट्रेडिंग में सभी सेक्टर चढ़े

सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी एनर्जी सेक्टर सबसे ज्यादा 0.79% चढ़ा. वहीं, IT सेक्टर में 0.72% की तेजी रही. सबसे कम फार्मा सेक्टर में 0.3% की तेजी रही.

Photo Credit: Canva

सभी सेक्‍टोरल इंडेक्‍स में तेजी

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. ऑटो को जहां टॉप गियर लगा, वहीं निफ्टी बैंक, निफ्टी रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, FMCG, IT इंडेक्स में भी अच्छी तेजी रही.

Photo Credit: Envato

ऑयल एंड गैस में खरीदारी

निफ्टी ऑटो 1.29% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 0.99% की तेजी दिखी. एनर्जी 0.93% चढ़ा. वहीं PSU बैंक में 0.75% की तेजी रही.

टॉप गेनर्स 

  • M&M (+3.59%)

  • ONGC (+2.95%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+1.32%)

  • BEL (+1.30%)

  • टाटा मोटर्स (+1.09%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स 

  • डॉ रेड्डीज (-0.96%)

  • HCL टेक (-0.51%)

  • ब्रिटानिया (-0.49%)

  • टेक महिंद्रा (-0.33%)

  • इंफोसिस (-0.09%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3,026 शेयर चढ़े और 549 शेयर टूटे. 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage