Photo Credit: Mumbai Airport

DGCA Data: इंडिगो की बादशाहत बरकरार, एयर इंडिया को हुआ नुकसान

सालाना आधार पर 3.99% की ग्रोथ

DGCA ने मई 2024 के लिए एयर ट्रैफिक के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस महीने डोमेस्टिक पैसेंजर एयर ट्रैफिक में सालाना आधार पर 3.99% की ग्रोथ हुई है.

Photo Credit: Mumbai Airport

कैंसिलेशन रेट 1.70%

मई 2024 में शेड्यूल डोमेस्टिक एयरलाइन्स का ओवरआल कैंसिलेशन रेट 1.70% रहा है.

Photo Credit: Mumbai Airport

इंडिगो का दबदबा

मई महीने में इंडियो का 61.6% यात्रियों ने घरेलू उड़ान के लिए इस्तेमाल किया, जबकि एयर इंडिया का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर 13.7% घटा है.

Photo Credit: company website

मार्केट शेयर में कोई बदलाव नहीं

विस्तारा के पैसेंजर मार्केट शेयर में पिछले महीने की तुलना में कोई इजाफा नहीं हुआ है. वहीं, Aix कनेक्ट के लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर में 5.1% की गिरावट देखने को मिली है.

Photo Credit: Unsplash

अकासा के पैसेंजर ट्रैफिक में इजाफा

अकासा एयर के पैसेंजर ट्रैफिक में 4.8% की इजाफा हुआ है. अकासा के पैसेंजर ट्रैफिक में बहुत सुधार देखने को मिला है.

Photo Credit: X@akasaair

स्पाइसजेट के मार्केट शेयर में गिरावट

स्पाइसजेट के मार्केट शेयर में 4.0% में गिरावट आई है.

Photo Credit: company website

Go To Homepage