Photo Credit: Canva

बढ़ रही है कार खरीदारों की संख्या, अप्रैल 2024 में कितनी बिकी गाड़ियां?

SIAM ने जारी किया आंकड़ा

अप्रैल में गाड़ियों की बिक्री का क्या हिसाब किताब रहा, इसका लेखा-जोखा SIAM ने जारी कर दिया है. पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में एक बार फिर सबसे ऊंचा मंथली उछाल देखा गया है.

Photo Credit: SIAM

पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 1.3% बढ़ोतरी

अप्रैल, 2024 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 1.3% की बढ़ोतरी रही है. अप्रैल 2024 में 3,35,629 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री दर्ज की गई है.

Photo Credit: Canva

3-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री

SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, थ्री व्हीलर वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 14.5% बढ़कर 49,116 यूनिट हो गई है, जबकि अप्रैल 2023 में ये 42,885 यूनिट थी.

Photo Credit: Canva

स्कूटर और मोटरसाइकिल का हाल

टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो स्कूटर की सेल्स में 23% और मोटरसाइकिल की सेल्स में 34.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Photo Credit: Canva

कैसी रही गाड़ियों की सेल्स?

  • पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 3,35,629 यूनिट, 1.3% बढ़ी (YoY)

  • 3-व्हीलर की बिक्री 49,116 यूनिट रही, 14.5% बढ़ी (YoY)

  • 2-व्हीलर की बिक्री 17,51,393 यूनिट रही, 30.8% बढ़ी (YoY)

Photo Credit: Canva

Go To Homepage