Photo Credit: NDTV Profit हिंदी

Paytm में अब तक क्या हुआ, जानिए तारीखों में!

31 जनवरी

बैंक रेगुलेटर RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सख्त एक्शन लिया, 29 फरवरी के बाद से डिपॉजिट लेने पर पाबंदी लगा दी.

Photo Credit: NDTV Profit

1 फरवरी

बाजार खुलते ही शेयर 20% टूटा. मार्केट कैप 9,662 करोड़ रुपये घटा. कॉनकॉल में कंपनी ने पेमेंट्स बैंक पर निर्भरता कम करने की बात कही.

Photo Credit: Reuters

2 फरवरी

शेयर 20% टूटा. मार्केट कैप से 7,332 करोड़ रुपये साफ हुए. एक्सचेंजेज ने शेयर का सर्किट बैंड 20% से घटाकर 10% किया.

Photo Credit: NDTV Profit

2 फरवरी

NDTV Profit को सूत्रों से जानकारी मिली. इसमें, पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मूलभूत नियमों का उल्लंघन किया. इस वजह से मनी लॉन्ड्रिंग की चिंताएं बढ़ीं.

Photo Credit: NDTV Profit

5 फरवरी

शेयर 10% टूटा. मार्केट कैप से 3,092 करोड़ रुपये साफ. शाम तक, कंपनी ने फॉरेक्स नियमों के उल्लंघन से जुड़ी खबरों को नकारा.

Photo Credit: NDTV Profit

6 फरवरी

शेयर प्री-ओपन में 10% टूटा. हालांकि बाजार खुलने पर 31 जनवरी के बाद हरे निशान पर कारोबार दिखा.

Photo Credit: Freepik

6 फरवरी

कई स्टार्टअप फाउंडर्स ने प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांता दास को चिट्ठी लिखी, जिसमें Paytm पेमेंट्स बैंक पर RBI की कार्रवाई पर दोबारा विचार की अपील की.

Photo Credit: NDTV Profit

Go To Homepage