Photo Credit: Finance Ministry

Economic Survey 2024: आम आदमी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है इकोनोमिक सर्वे?

आर्थिक विकास का लेखा-जोखा

 22 जुलाई को देश का इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey of India) पेश होने वाला है, जिसमें देश के आर्थिक विकास का लेखा-जोखा होता है.

Photo Credit: NDTV/Canva

इकोनॉमिक सर्वे 2023-24

संसद के निचले सदन लोकसभा में दोपहर 1 बजे और उच्‍च सदन राज्यसभा में 2 बजे 'इकोनॉमिक सर्वे 2023-24' पेश किया जाएगा.  दोपहर 02.30 बजे केंद्र सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Photo Credit: Loksabha

क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे?

हर साल बजट से एक दिन पहले सरकार, इकोनॉमिक सर्वे पेश करती है. ये देश का फाइनेंशियल डॉक्युमेंट होता है, वित्त मंत्रालय का एक ऐसा सालाना दस्तावेज, जिसमें देश की इकोनॉमी से जुड़ा तमाम लेखा-जोखा होता है.

Photo Credit: Canva

इकोनॉमिक सर्वे का इतिहास

पहली बार वित्त वर्ष 1950-51 में देश में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया गया था. इकोनॉमिक सर्वे को पहले बजट के साथ ही पेश किया जाता था.

Photo Credit: Canva

आम लोगों के क्‍यों है जरूरी?

इकोनॉमिक सर्वे में सरकार की नीतियों की जानकारी होती है, जिससे ये समझने में आसानी होती है कि कौन-सी नीति लागू हो रही है और उसका क्‍या असर पड़ सकता है.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage