Photo Credit: Shiv Nadar Foundation
हुरुन इंडिया ने एडलवाइज के साथ मिलकर 'Edelgive-Hurun India Philanthropy List 2024' जारी की है. लिस्ट में 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच किए गए दान के आंकड़े लिए गए हैं.
एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलेंथ्रॉफी 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, शिव नादर एंड फैमिली 2,153 करोड़ रुपये के दान के साथ शीर्ष 10 दानवीर लोगों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.
Photo Credit: HCL Tech
लिस्ट में शिव नादर और परिवार के बाद दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी और परिवार (407 करोड़ रुपये), तीसरे नंबर पर बजाज परिवार (352 करोड़ रुपये) हैं.
Photo Credit: Reuters
चौथे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला (334 करोड़ रुपये का दान) हैं. वहीं पांचवें नंबर पर गौतम अदाणी और परिवार है.
Photo Credit: X/
नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणी नीलेकणि दोनों ने ही इस लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाई है. लिस्ट में करीब 18 ऐसे व्यक्ति रहे हैं, जिन्होंने सालभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया.
Photo Credit: Infosys
FY24 में गौतम अदाणी और परिवार ने 330 करोड़ रुपये का दान दिया. वे लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. FY23 की तुलना में अदाणी परिवार के दान में 16% का इजाफा दर्ज किया गया है
Photo Credit: X/Gautam Adani
लिस्ट में सबसे ज्यादा दानवीर शहर मुंबई है, यहां से 61 बड़े दान देने वाले रहते हैं. जबकि नई दिल्ली से 39, बेंगलुरु से 18, हैदराबाद से 12 और पुणे से 11 दानवीरों ने लिस्ट में जगह बनाई.