Photo Credit: Canva

FAME-II सब्सिडी हुई कम, इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर के दाम बढ़ना शुरू

इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स महंगे हुए

1 जून से इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स महंगे हो गए हैं, क्योंकि सरकार ने FAME-II के तहत मिलने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है. इसके साथ 2-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है.

Photo Credit: Company website

OLA ने S1, S1 Pro की कीमतों में बढ़ोतरी की

OLA ने S1, S1 Pro की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, OLA इलेक्ट्रिक की वेबसाइट के मुताबिक - दोनों मॉडल्स के ही दाम 15,000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.

Photo Credit: Company website

FAME-II स्कीम में सब्सिडी घटी

हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने FAME-II स्कीम में सब्सिडी घटाने के लिए कुछ दिन पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके मुताबिक इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर के लिए डिमांड इनसेंटिव 10,000 per kWh होगा.

Photo Credit: Company website

इनसेंटिव में कटौती

इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर को मिलने वाले इनेसेंटिव की सीमा अब गाड़ी के फैक्ट्री मूल्य का 15% होगी, जो कि पहले 40% हुआ करती थी. 

Photo Credit: Company website

Go To Homepage