Photo Credit: X/@Tesla

Tesla की सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना, जानें कीमत?

सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) अब सस्ती इलेक्ट्रिक कारें बनाएगी. ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब टेस्ला भारत में उत्पादन शुरू करने की कोशिश कर रही है.

Photo Credit: X/@Tesla

कितनी कीमत?

टेस्ला सस्ती इलेक्ट्रिक कारें बनाने की योजना में तेजी ला रही है. इन कारों की कीमत 25,000 डॉलर तक होगी.

Photo Credit: X/@Tesla

क्या बोले मस्क?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट में एलन मस्क ने कहा था कि उत्पादन को मांग के मुताबिक टेस्ला की कीमतों में बार-बार बदलाव होना चाहिए.

Photo Credit: X/@Tesla

चीन में घटाए दाम

टेस्ला पहले ही चीन में मॉडल 3 की शुरुआती कीमत 14,000 युआन (1.61 लाख रुपये) घटाकर 231,900 युआन (27.22 लाख रुपये) कर चुकी है.

Photo Credit: X/@Tesla

अमेरिका में भी घटी कीमतें

टेस्ला ने अमेरिका में भी मॉडल Y, मॉडल X और मॉडल S वाहनों की कीमतों में 2,000 डॉलर (1.66 लाख रुपये) की कटौती की है.

Photo Credit: X/@Tesla

Go To Homepage