Photo Credit: Tesla Website

फाइनल हो सकती है Tesla-भारत की डील, किस राज्य में लगेगा प्लांट?

टेस्ला लगा सकेगी फैक्ट्री

भारत और टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री लगाने पर सहमत होने के करीब हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक डील फाइनल होने के बाद अगले साल तक टेस्ला भारत में फैक्ट्री लगा सकेगी.

Photo Credit: Tesla Website

वाइब्रेंट गुजरात समिट में ऐलान?

अगले साल जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात समिट में इसका ऐलान हो सकता है. फैक्ट्री सेटअप के लिए गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु के नाम पर चर्चा चल रही है.

Photo Credit: Tesla Website

$2 बिलियन का निवेश

टेस्ला प्लांट सेटअप करने के लिए 2 बिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश पर सहमति जता सकती है.

Photo Credit: Tesla Website

मस्क ने कही थी निवेश की बात

बता दें जून में टेस्ला के CEO एलन मस्क ने भारत में बड़े निवेश की बात कही थी. हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और योजनाओं में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं.

Photo Credit: Wikimedia Commons

EV डिमांड

भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ रही है. टेस्ला के लिए ये बड़ा मौका हो सकता है. टेस्ला की फिलहाल अमेरिका, चीन और जर्मनी में फैक्ट्री हैं.

Photo Credit: Tesla Website

Go To Homepage