Photo Credit: Company website

न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से परेशान लोगों को राहत, Neuralink ने किया पहला ब्रेन चिप ट्रांसप्लांट

सिर्फ सोचकर किसी भी डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे

इसका उद्देश्य एक दिन इंसानों को अपने दिमाग से कंप्यूटर को कंट्रोल करने की क्षमता विकसित कर देना है.

Photo Credit: Canva

कंपनी ने इस प्रोडक्ट का नाम टेलीपैथी रखा हैं

एलन मस्क ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि न्यूरालिंक के पहले प्रोडक्ट को टेलीपैथी कहा जाएगा

Photo Credit: Wikipedia

न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से मिलेगी राहत

न्यूरालिंक के इस प्रोडक्ट टेलीपैथी का मकसद न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से पीड़ित लोगों की जिंदगी आसान बनाना भी है

Photo Credit: Company website

पिछले साल मिली थी परीक्षण करने कि मंजूरी

न्यूरालिंक को पिछले साल अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन (एफीए) से इंसान का परीक्षण यानी क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली थी.

Photo Credit: Company website

Go To Homepage