Photo Credit: X/@elonmusk
एलन मस्क (Elon Musk) ने अब इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म XChat लॉन्च कर दिया है.
Photo Credit: X/@elonmusk
मस्क का ये इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, ऑटो डिलिटेड मैसेज और फाइल शेयरिंग फीचर्स से लैस है.
Photo Credit: X/@elonmusk
एलन मस्क (Elon Musk) मस्क का ये इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अभी बीटा वर्जन में है. जल्द ही, इसका स्टेबल वर्जन रोल आउट किया जा सकता है.
Photo Credit: X/@elonmusk
एलन मस्क ने अपने X हैंडल से इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बारे में घोषणा की है. अपने पोस्ट में मस्क ने लिखा है, 'नए XChat को लॉन्च किया जा रहा है, जो एनक्रिप्शन, वैनिशिंग मैसेज और फाइल सेंड करने का ऑप्शन देता है.'
Photo Credit: X/@elonmusk
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर का मतलब है कि कोई भी मैसेज या कम्युनिकेशन केवल सेंडर और रिसीवर के बीच ही रहेगा. इसे अन्य कोई डिकोड नहीं कर सकता है.
Photo Credit: X/@elonmusk