Photo Credit: Canva
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से आने वाले EPF पेमेंट्स के डिपॉजिट व क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी. EPFO ने 8 फरवरी को ये सर्कुलर जारी किया.
Photo Credit: Canva
EPFO ने 23 फरवरी से इस नियम को लागू करने का फैसला किया है. संस्था ने अपने सभी ऑफिस में इसे लागू करने का आदेश दिया है.
Photo Credit: Canva
EPFO ने अपने सभी ऑफिस फील्ड में इसे लागू करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सर्कुलर में लिखा गया कि जागरूकता बढ़ाने के लिए इस पर व्यापक प्रचार शुरू किया जाना चाहिए.
Photo Credit: EPFO
EPFO ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI के एक्शन के बाद फैसला लिया है. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी थी.
Photo Credit: NDTV Profit
बैंक रेगुलेटर RBI को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कामकाज में KYC से जुड़ी मूलभूत कमियां मिलीं. RBI को मनी लॉन्ड्रिंग का भी शक रहा, जिसके चलते बैंक पर ये एक्शन लिया गया.
Photo Credit: Reuters