Photo Credit: Canva

Paytm को नया झटका, EPFO ने ट्रांजैक्शन पर लगाई रोक

ट्रांजैक्शन पर लगाई रोक

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से आने वाले EPF पेमेंट्स के डिपॉजिट व क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी. EPFO ने 8 फरवरी को ये सर्कुलर जारी किया.

Photo Credit: Canva

इस तारीख से नियम लागू

EPFO ने 23 फरवरी से इस नियम को लागू करने का फैसला किया है. संस्था ने अपने सभी ऑफिस में इसे लागू करने का आदेश दिया है.

Photo Credit: Canva

जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार

EPFO ने अपने सभी ऑफिस फील्ड में इसे लागू करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सर्कुलर में लिखा गया कि जागरूकता बढ़ाने के लिए इस पर व्यापक प्रचार शुरू किया जाना चाहिए.

Photo Credit: EPFO

RBI एक्शन के बाद फैसला

EPFO ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI के एक्शन के बाद फैसला लिया है. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी थी.

Photo Credit: NDTV Profit

RBI ने क्यों लिया एक्शन

बैंक रेगुलेटर RBI को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कामकाज में KYC से जुड़ी मूलभूत कमियां मिलीं. RBI को मनी लॉन्ड्रिंग का भी शक रहा, जिसके चलते बैंक पर ये एक्शन लिया गया.

Photo Credit: Reuters

Go To Homepage