Photo Credit: X/@servotech_ltd
78 साल के एरोल मस्क पेशे से एक इंजीनियर, पायलट, प्रॉपर्टी डेवेलपर और नाविक (Sailor) हैं. उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और उन्होंने अपना करियर मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में शुरू किया.
Photo Credit: X/@servotechltd
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क रविवार को भारत की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे हैं.
Photo Credit: X/@servotechltd
एरोल मस्क का का जन्म 1946 में हुआ था और उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें अरबपति एलन मस्क भी शामिल हैं.
Photo Credit: X/@servotechltd
भारत दौरे के दौरान एरोल मस्क हरियाणा के सफियाबाद स्थित सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर यूनिट का दौरा करेंगे.
Photo Credit: X/@servotechltd
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एरोल मस्क की नेट वर्थ करीब 20 मिलियन डॉलर बताई जाती है. ये कमाई उन्होंने अपने इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स, प्रॉपर्टी डील्स और अन्य इन्वेस्टमेंट्स से की है.
Photo Credit: X/@servotechltd
एरोल मस्क अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जाएंगे. वे रामलला के दर्शन करेंगे.
Photo Credit: X/@servotechltd